इंडियन बैंक को 689.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
- बैंक की कुल आमदनी 11
- 481.80 करोड़ रुपये हो गयी
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसे 689.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
बैंक ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसने 689.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 514.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में इंडियन बैंक का कुल कारोबार बढ़कर 9,63,007 करोड़ रुपये (5,62,575 करोड़ रुपये डिपोजिट और 4,00,432 करोड़ रुपये एडवांस) हो गया जबकि दिसंबर 21 में समाप्त तिमाही में उसका कुल कारोबार 9,10,894 करोड़ रुपये (5,21,248 करोड़ रुपये डिपॉजिट और 3,89,646 करोड़ रुपये एडवांस) का था।
बैंक की कुल आमदनी इस अवधि में 11,167.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 11, 481.80 करोड़ रुपये हो गयी।
(आईएएनएस)
Created On :   7 Feb 2022 7:01 PM IST