सऊदी अरब के बयान से पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत की उम्मीद

सऊदी अरब के बयान से पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत की उम्मीद
सऊदी अरब के बयान से पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत की उम्मीद
सऊदी अरब के बयान से पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आ सकती है। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में कमी आई है। इस गिरावट से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के वायदा सौदों में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कच्चे तेल के भाव में नरमी आने से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की उम्मीद जागी है। 

सऊदी अरब ने दिया ये बयान
इस उम्मीद का सबसे बड़ा कारण दुनिया के प्रमुख तेल उत्पादक देश सऊदी अरब का वह बयान है, जिसमें उसने कहा है कि वह बाजार में संतुलन लाने की कोशिश करेगा। सऊदी अरब का यह बड़ा बयान है कि वह खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम करने की दिशा में प्रयास करने के साथ-साथ तेल बाजार में मांग और पूर्ति के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करेगा।

जानकारों ने ये कहा
वहीं तेल बाजार के जानकारों की मानें तो फिलहाल तेल निर्यात देशों का समूह ओपेक ने इस संबंध में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो कि वह तेल के उत्पादन में कटौती के अपने फैसले को वापस लेने जा रहा है। हालांकि ओपेक के प्रमुख सदस्य सऊदी अरब के बयान से राहत की उम्मीद है। दूसरी ओर अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में बीते सप्ताह तेल के भंडार में 24 लाख बैरल का इजाफा हुआ है।

अमेरिका में बढ़े तेल भंडार
अमेरिका में तेल का भंडार बढ़ने से तेल के दाम पर दबाव आया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पूर्वाह्न् 10.17 बजे कच्चे तेल का जून अनुबंध 41 रुपए यानी 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 4,374 रुपए प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंट्र क्रूड का जुलाई सौदा पिछले सत्र से 0.64 फीसदी फिसलकर 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का जुलाई अनुबंध नायमैक्स पर 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ 62.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Created On :   22 May 2019 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story