Gold Price: सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 50 हजार के पार हुआ सोना

Gold Price: Gold and silver prices record record, gold crosses 50 thousand
Gold Price: सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 50 हजार के पार हुआ सोना
Gold Price: सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 50 हजार के पार हुआ सोना
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोने-चांदी में हो रहा निवेश
  • चांदी 61
  • 000 रुपए किलो से ऊपर तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू वायदा बाजार में आज (बुधवार, 22 जुलाई) सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल कर ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत बुधवार को एक नए रिकॉर्ड के साथ 430 रुपए बढ़कर 50,920 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि पिछले कारोबार में सोना 50,490 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 61,000 रुपए किलो से ऊपर तक पहुंच गई है। इससे पहले 23 जनवरी, 2013 को चांदी का भाव 59,974 रुपए प्रति किलो तक उछला था, जो कि इससे पहले का रिकॉर्ड स्तर था। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोने और चांदी में जमकर निवेश हो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतना रहा भाव
चांदी अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर 23 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया है। कॉमेक्स पर सोने का भाव भी 1866.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि 9 सितंबर, 2011 के बाद का ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव 1881 डॉलर प्रति औंस के करीब था, जबकि कॉमेक्स पर सोने का भाव 6 सितंबर, 2011 को 1911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने इस संदर्भ में कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट के लिए सोने की कीमतों में 430 रुपए की तेजी से एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जो अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई बढ़त को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,855 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पटेल ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि से निवेशक में सुरक्षित धातुओं की मांग बढ़ी है।

एमसीएक्स पर इतना रहा भाव
बता दें कि आज भारत में सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। एमसीएक्स पर अगस्त का सोना वायदा 0.8 फीसदी बढ़कर 49,925 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सितंबर चांदी वायदा चार फीसदी उछलकर 59,635 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। पिछले सत्र में सोने की कीमतों में एक फीसदी यानी लगभग 500 रुपए की वृद्धि हुई थी। वहीं दूसरी ओर, पिछले सत्र में चांदी की कीमत छह फीसदी यानी लगभग 3,400 प्रति किलोग्राम बढ़ गई थी और सोमवार को चांदी की कीमत 1,150 रुपए बढ़ी थी। 


 

Created On :   22 July 2020 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story