बजट 2020 : 5 से 7.5 लाख की वार्षिक आय पर 20 के बजाए अब 10 फीसदी कर

General Budget: 10 percent tax now on annual income of 5 to 7.5 lakh instead of 20
बजट 2020 : 5 से 7.5 लाख की वार्षिक आय पर 20 के बजाए अब 10 फीसदी कर
बजट 2020 : 5 से 7.5 लाख की वार्षिक आय पर 20 के बजाए अब 10 फीसदी कर
हाईलाइट
  • आम बजट : 5 से 7.5 लाख की वार्षिक आय पर 20 के बजाए अब 10 फीसदी कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने आम बजट 2020-21 में आयकर की दरों में कटौती करके करदाताओं को तोहफा दिया है। पांच लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये तक की आय वाले करदाताओं को अब 20 फीसदी के बजाए 10 फीसदी आयकर देना होगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए 15 लाख रुपये तक की आय वाले करदाताओं के लिए आयकर की दरों में पांच से 10 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया।

नई कटौती के बाद अब 7.50 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की आय कमाने वाले करदाताओं को 15 फीसदी आयकर देना होगा जबकि पहले उनको 20 फीसदी आयकर देना चुकाना होता था। वहीं, 10 लाख रुपये से लेकर 12.50 लाख रुपये तक की आय पर आयकर की दर 30 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दी गई है। 12.50 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक की आय पर आयकर की दर 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दी गई है। हालांकि 15 लाख रुपये से ऊपर की आय वाले आयकर दाताओं के लिए आयकर की दर पूर्ववत 30 फीसदी रखी गई है।

 

Created On :   1 Feb 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story