राहत भरा रहा शनिवार, जानें पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमतें
- डीजल के रेट में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ
- पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज (28 जनवरी 2023, शनिवार) भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने वाहन ईंधन के रेट स्थिर बना रखे हैं। ये हालात, मई 2022 के बाद से ही बने हुए हैं, जब केंद्र सरकार द्वारा महंगाई से निजात दिलाने वैट में कटौती की गई थी। सरकार के इस कदम से पेट्रोल 8 रुपए और डीजल 6 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो गया था।
फिलहाल, देशभर में पेट्रोल 100 रुपए के पार बिक रहा है, वहीं डीजल भी शतक के करीब है। हालांकि, हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने सरकारी तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन के दाम घटाने की अपील की है, जिसका कोई भी असर अब तक देखने को नहीं मिला है।
फिलहाल, जानते हैं आज की कीमतें...
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपए प्रति लीटर है, तो एक लीटर डीजल 94.27 रुपए में उपलब्ध होगा।
इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए चुकाना होंगे जबकि यहां डीजल 92.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.63 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर है।
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   28 Jan 2023 9:16 AM IST