पेट्रोल अब भी कई राज्यों में 100 के पार, जानें आपके शहर का भाव
- पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 95.41 रुपए प्रति लीटर है
- पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है
- मप्र की राजधानी में पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार आज (27 दिसंबर, सोमवार) पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि 50 दिन से भी अधिक समय से की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत न बढ़ने से आम आदमी राहत की सांस ले रहा है। बता दें कि 3 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की गई थी।
देश के कई राज्यों ने भी पेट्रोल पर वैट कम कर करने का निर्णय लिया था। तब से वाहन ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि इन दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में काफी गिरावट भी रही। ऐसे में आम आदमी का मानना है कि कच्चे तेल में मामूली बढ़त पर जबरदस्त रेट बढ़ाने वाली सरकारी तेल कंपनियों को दाम में कटौती करना चाहिए। क्योंकि आज भी कई राज्यों में पेट्रोल 100 के पार है। फिलहाल जानते हैं आज के लेटेस्ट दाम...
आरबीआई: रुपये की गिरावट रोकने के लिए बड़े पैमाने पर हस्तक्षेप
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.67 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और भोपाल में 107.23 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 89.79 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 91.43 रुपए और भोपाल में 90.87 रुपए चुकाना होंगे।
भारत ने विभिन्न पाम तेलों के लिए मुक्त आयात नीति का विस्तार किया
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   27 Dec 2021 8:59 AM IST