पेट्रोल- डीजल के रेट में आज भी मिली राहत, जानें कितनी है नई कीमत
- डीजल के दाम भी स्थिर बने हुए हैं
- पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार सहित कई राज्य सरकारों द्वारा वैट में कटौती कर बीते दिनों आमजन को पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतों में भले राहत दी गई हो। लेकिन आज भी कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार मिल रहा है। हालांकि दिवाली के बाद से तेल कंपनियों ने भाव को स्थिर बनाए रखा है, जो कि आज (25 नवंबर, गुरुवार) भी जारी है।
वहीं दूसरी ओर पेट्रोनियम मंत्री ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए बैठक में बड़ा फैसला लिया है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
सहकारी समितियों को नाम में बैंक शब्द के प्रयोग के प्रति चेताया
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.67 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और भोपाल में 107.23 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 89.79 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 91.43 रुपए और भोपाल में 90.87 रुपए चुकाना होंगे।
2022 में एक तिहाई कंपनियां कहीं भी काम में फेल हो जाएंगी
कैसे कम होंगे दाम
पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए भारत अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार (स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व) से 50 लाख बैरल कच्चा तेल रिलीज करेगा।
हालांकि इसको रिलीज करने से पहले अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे बड़े उपभोक्ताओं के साथ विचार किया जाएगा। विचार-विमर्श के बाद ही कच्चा तेल रिलीज किया जाएगा। इससे बाजार में कच्चे तेल की उपलब्धता बढ़ जाएगी और घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतों में कटौती हो सकती है।
Created On :   25 Nov 2021 9:13 AM IST