मध्य प्रदेश में पेट्रोल 121 रुपए के पार पहुंचा, डीजल के दाम भी 110 से ज्यादा
- अनूपपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए 121 रुपए से अधिक दाम
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का रेट 109 रुपए तक की पहुंचा है
- मप्र को सबसे ऊंची दरों पर पेट्रोल बेचने का तमगा हासिल है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने नवंबर माह के पहले दिन पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट में बढ़ोतरी कर दी है। लगातार बेतहाशा बढ़ रही इन कीमतों ने आमजन की कमर तोड़ दी है। लेकिन इसमें कोई भी हस्तक्षेप करने में केंद्र या राज्य दोनों ही सरकारें अब तक नाकाम रही हैं। बड़ी बात यह कि जब पेट्रोल- डीजल (Petrol- diesel) को जीएसटी में लाने की बात हुई तो राज्य सरकारों ने इसका विरोध कर दिया। मतलब साफ है कि वे ईंधन में कोई राहत आमजन को देना चाहतीं।
फिलहाल आज (01 नवंबर, सोमवार) पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे और डीजल के रेट में भी 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। ऐसे में ईंधन के भाव नए आसमान पर पहुंच गए हैं। इनमें सर्वाधिक परेशानी देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेशवासियों की बड़ी है। जिसे सबसे ऊंची दरों पर पेट्रोल बेचने का तमगा हासिल है। यहां पेट्रोल की कीमत 121 रुपए प्रति लीटर के पार जा पहुंची है। वहीं डीजल भी 110 रुपए के पार जा पहुंचा है। आइए जानते हैं आज के दाम...
भारत ने 2021 की तीसरी तिमाही में कोका-कोला इंक के लिए मजबूत विकास संख्या की दर्ज
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 115.50 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 110.15 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 106.35 रुपए जबकि मप्र की राजधानी भोपाल में 118.46 प्रति लीटर उपलब्ध होगा। वहीं प्रदेश के अनूपपुर जिले में पेट्रोल 121.36 और बालाघाट में 121.18 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 106.62 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 101.56 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 102.59 रुपए और भोपाल में 107.90 रुपए चुकाना होंगे। अनूपपुर में डीजल 110.58 और बालाघाट में 110.42 रुपए प्रति लीटर है।
अगले एक साल में सोने की कीमत 52-53 हजार रुपये तक पहुंचने की उम्मीद-एमओएफएस
क्यों बढ़ रहे दाम
पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में तेजी आना बताया जा रहा है। हालांकि ये बात अलग है कि जब इसी कच्चे तेल में भारी गिरावट होती है, तो सरकारी तेल कंपनियां 30 से 50 पैसे कम करने के लिए भी महीनेभर से अधिक का समय लगा देती हैं। अगस्त माह में कुछ ऐसा ही देखने को मिल था, जब क्रूड ऑयल में भारी गिरावट के बाद सिर्फ 65 पैसे कम करने में इन कंपनियों को 55 दिन का समय लग गया था।
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   1 Nov 2021 9:01 AM IST