Fuel Price: लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमत में गिरावट, डीजल के भाव स्थिर

Fuel Price: Petrol prices fell for the third consecutive day
Fuel Price: लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमत में गिरावट, डीजल के भाव स्थिर
Fuel Price: लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमत में गिरावट, डीजल के भाव स्थिर
हाईलाइट
  • डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुइ हैं
  • पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे की गिरावट आई
  • शुक्रवार को 6 पैसे की गिरावट दर्ज हुई थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उतार चढ़ाव के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत देखने को मिल रही है। तेल विपणन कंपनियों शनिवार (27 जुलाई) को भारत में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर दी है। जबकि डीजल के भाव स्थिर हैं। 

आपको बता दें कि शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 2 पैसे से लेकर 7 पैसे तक की कटौती देखने को मिली थी। राजधानी दिल्ली में 6 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी, वहीं आज सुबह पेट्रोल के रेट 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। आइए जानते हैं, इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें...

महानगरों में कीमतें
-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव 73.24 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं। जबकि डीजल के रेट में कोई गिरावट नहीं देखी गई और इसके भाव 66.18 रुपए प्रति लीटर के पुराने स्तर पर ही कायम रहे।
मुंबई में पेट्रोल 78.85 प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि डीजल अपने पुराने भाव 69.36 पर ही स्थिर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 2 पैसे की गिरावट के साथ 75.81 प्रति लीटर है, जबकि डीजल 68.29 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। 
चैन्नई में पेट्रोल के भाव 76.07 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए। जबकि डीजल अपनी पुरानी कीमत 69.90 पर ही बिक रहा है। 

Created On :   27 July 2019 4:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story