कोरोना की वजह से उद्योग जगत की हालत खराब, सभी सेक्टर्स के लिए राहत पैकेज ला रही सरकार : गडकरी

Financial Package For All Sectors Soon Expect says msme minister Nitin Gadkari
कोरोना की वजह से उद्योग जगत की हालत खराब, सभी सेक्टर्स के लिए राहत पैकेज ला रही सरकार : गडकरी
कोरोना की वजह से उद्योग जगत की हालत खराब, सभी सेक्टर्स के लिए राहत पैकेज ला रही सरकार : गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने केवल सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) बल्कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के लिए पैकेज पर काम कर रही है। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव गिरिधर अरमाने ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अरमाने ने SIAM (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) इंस्टिट्यूट के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के लिए व्यापक पैकेज दिया जाएगा।

सरकार इस पर काम कर रही है। इसी बैठक में भाग लेते केंद्रीय एमएसएमई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पैकेज की घोषणा जल्द की जाएगी। अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए विभिन्न हलकों से पैकेज की मांग उठ रही है।

विभिन्न उद्योग संगठन और एमएसएमई क्षेत्र विशेषज्ञ पैकेज की मांग कर रहे हैं। एमएसएमई क्षेत्र का देश की वृद्धि में 29 प्रतिशत और निर्यात में 48 प्रतिशत का हिस्सा है। यह क्षेत्र रोजगार देने में भी काफी आगे है। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से यह क्षेत्र गंभीर संकट से जूझ रहा है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में नौकरियों में कटौती की भी आशंका है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में तैयार उत्पादों के मुकाबले भारतीय उत्पादों की बेहतर स्थिति का लाभ उठाने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिये सरकार को एमएसएमई को प्रत्यक्ष बढ़ावा देने की जरूरत है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की गुरुवार को जारी इकोरैप रिपोर्ट के अनुसार, यदि भारत अपनी क्षमताओं का निर्माण करता है और चीन की बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करता है, तो भी सबसे कम अनुकूल स्थिति में निर्यात में 20 अरब डॉलर से लेकर 193 अरब डॉलर तक की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की जा सकती है।

Created On :   7 May 2020 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story