Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 32.10 और निफ्टी में 30.35 अंक की तेजी
- निफ्टी 30.35 अंक मजबूत होकर 14
- 894.90 अंक पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 32.10 अंक की बढ़त के साथ 49
- 765.94 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (29 अप्रैल, गुरुवार) जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला वहीं बंद भी मजबूती के साथ हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.10 अंक की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.35 अंक मजबूत होकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन है, जब बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है।
महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर
आज जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और एचसीएल के शेयर में गिरावट देखी गई।
भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि
बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार में जबरदस्ते तेजी देखने को मिली थी। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला और इस माह के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 578 अंकों की बढ़त के साथ 50,312.16 के पार खुला था। वहीं निफ्टी 381 अंक चढ़कर 15,034 के पार खुला था।
Created On :   29 April 2021 11:16 AM GMT