Closing bell: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली उछाल

Closing bell: Share market closed with slight edge, Sensex, Nifty rise marginally
Closing bell: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली उछाल
Closing bell: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 45.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 42.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (06 अप्रैल, मंगलवार) मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.07 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 49201.39 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14683.50 के स्तर पर बंद हुआ। 

Fuel Price: कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल तक फिसला

आज अडाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, SBI लाइफ, एशियन पेंट्स और JSW स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, ग्रासिम, इचर मोटर्स, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज प्राइवेट बैंक, मीडिया, PSU बैंक और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, IT, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज और FMCG शामिल हैं।

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, मार्च में जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड

बता दें कि सुबह शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स 77.68 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 49237.00 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 5.40  अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14643.20 के स्तर पर खुला था। 
 

Created On :   6 April 2021 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story