Closing bell: सेंसेक्स 259.62 अंक उछलकर 48,803 पर बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी

Closing bell: सेंसेक्स 259.62 अंक उछलकर 48,803 पर बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी
Closing bell: सेंसेक्स 259.62 अंक उछलकर 48,803 पर बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 14
  • 581.45 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 48
  • 803.68 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (15 अप्रैल, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 259.62 अंक उछलकर 48,803.68 पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76.65 अंक की बढ़त के साथ 14,581.45 पर बंद हुआ। 

पेट्रोल- डीजल के दाम में हुई कटौती, जानिए आज कितनी चुकाना होगी कीमत

आज कारोबार के अंत में फार्मा और मेटल सेक्टर में तेजी रही, हालांकि सरकारी बैंक और ऑटो सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और HDFC बढ़कर बंद हुआ।

वहीं मेटल सेक्टर इंडेक्स, फार्मा सेक्टर इंडेक्स, बैकिंग सेक्टर इंडेक्स, सरकारी कंपनियों के इंडेक्स, आईटी सेक्टर इंडेक्स और एनर्जी सेक्टर में भी बढ़त रही। जबकि सरकारी बैंकों में गिरावट से अलग निजी सेक्टर के बैंक बढ़त पर बंद हुआ है। वहीं ऑटो सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है।

EMI पर नहीं मिलेगी राहत, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव 

आपको बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर 48,630 पर खुला था। वहीं निफ्टी 194 अंकों की बढ़त के साथ 14,504 पर खुला था। 

Created On :   15 April 2021 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story