सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,200 के आसपास बंद हुआ

Closing Bell: Sensex gains over 200 pts, Nifty ends around 18,200
सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,200 के आसपास बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 18,200 के आसपास बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 85.65 अंक ऊपर 18
  • 202.80 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 234.79 अंक ऊपर 61
  • 185.15 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (07 नवंबर 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 234.79 अंक यानी कि 0.39% ऊपर 61,185.15 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 85.65 अंक यानी कि 0.47% ऊपर 18,202.80 के स्तर पर बंद हुआ। 

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 237.77 अंक यानी कि 0.39 प्रतिशत ऊपर 61,188.13 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 94.60 अंक यानी कि 0.52 प्रतिशत ऊपर 18,211.80 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते सत्र (04 नवंबर 2022, शुक्रवार) में बाजार सपाट स्तर पर खुला था और शाम को बंद होते समय बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 113.95 अंक यानीकि 0.19% बढ़कर 60,950.36 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 64.45 अंक यानी कि 0.36% ऊपर 18,117.15 के स्तर पर बंद हुआ था।  

Created On :   7 Nov 2022 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story