Closing Bell: सेंसेक्स में 590 अंकों की तेजी, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

Closing Bell: सेंसेक्स में 590 अंकों की तेजी, निफ्टी ने भी लगाई छलांग
हाईलाइट
  • निफ्टी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ
  • सेंसेक्स 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। इस बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार, 28 सितंबर) बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 592.97 अंक ऊपर 37981.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बात करें निफ्टी की तो यह 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 177.30 अंक ऊपर 11227.55 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुई। वहीं विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

डीजल के दाम में आज फिर आई गिरावट, पेट्रोल के दाम स्थिर

इंडेक्स 
इंडेक्स की बात करें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी, आईटी, फार्मा, ऑटो, मीडिया, पीएसयू बैंक और मेटल शामिल हैं।

बढ़त पर खुला था बाजार
आपको बता दें कि आज घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 37,800 के ऊपर कारोबार चल रहा था जबकि निफ्टी करीब 125 अंकों की बढ़त के साथ 11,175 पर बना हुआ था। पूर्वान्ह 10.42 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 422.19 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 37,810.85 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 124.75 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 11,175 पर बना हुआ था।

Created On :   28 Sept 2020 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story