सेंसेक्स 126 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी 16900 के पार

Closing Bell: Sensex gain of 126 points, Nifty crosses 16900
सेंसेक्स 126 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी 16900 के पार
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 126 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी 16900 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 40.65 पॉइंट बढ़कर 16
  • 985.70 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 126.76 अंक बढ़कर 57
  • 653.86 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (27 मार्च 2023, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 126.76 अंक यानी कि 0.22% बढ़कर 57,653.86 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.65 पॉइंट यानी कि 0.24% बढ़कर 16,985.70 के स्तर पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 124.08 अंक यानी कि 0.22% बढ़कर 57,651.18 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 42.80 पॉइंट यानी कि 0.25% बढ़कर 16,987.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (24 मार्च 2023, शुक्रवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 398.18 अंक यानी कि 0.69% गिरकर 57,527.10 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 131.85 अंकों यानी कि 0.77% की गिरावट के साथ 16,945.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   27 March 2023 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story