सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Closing Bell: Market closed at flat level, know the condition of Sensex and Nifty
सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
Closing Bell सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 10.05 अंकों की बढ़त के साथ 16
  • 634.65 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 14.77 अंकों की गिरावट के साथ 55
  • 944.21 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (25 अगस्त, बुधवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान जहां सेंसेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी में हल्की सी बढ़त रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.77 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 55,944.21 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं शनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.05 अंकों की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ।  

आज नहीं हुआ कोई फेरबदल, जानें कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत

आज HDFC लाइफ, ONGC, हिंडाल्को, कोल इंडिया और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फिनसर्वटाइटन, मारुति, डॉक्टर रेड्डी और भारती एयरटेलके शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज IT, FMCG और मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, मीडिया, फाइनेंस सर्विस, फार्मा, ऑटो, रियल्टी, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

बता दें कि सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 124.90 अंक ऊपर 56083.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 45.80 अंकों की बढ़त के साथ 16670.40 के स्तर पर खुला था। 

LG ने स्मार्ट बिल्डिंग सॉल्यूशंस के लिए हुंडई एलीवेटर के साथ की साझेदारी

जबकि बीते कारोबारी दिन (24 अगस्त, मंगलवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था। वहीं दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भी बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 403.19 अंकों की तेजी के साथ 55,958.98 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 128.15 अंकों की बढ़त के साथ 16,624.60 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   25 Aug 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story