Closing bell: हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 256 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त
- निफ्टी 14
- 823.15 के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 49.206.47 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (07 मई, शुक्रवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 256.71 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 49.206.47 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 98.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 14,823.15 के स्तर पर बंद हुआ।
लगातार चौथे दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें कीमत
आज SBI लाइफ, JSW स्टील, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, इचर मोटर्स और UPL के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, तो आज फार्मा सपाट रहा और PSU बैंक में गिरावट आई। इनके अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें प्राइवेट बैंक, रियल्टी, IT, FMCG, मेटल, ऑटो, फार्मा, मीडिया, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।
IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी
बता दें कि, आज सुबह शेयर बाजार सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बढ़त के साथ खुला था। जहां सेंसेक्स 338.14 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 49287.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 106.60 अंक यानी 0.72 फीसदी के उछाल के साथ 14831.40 के स्तर पर खुला था। share
Created On :   7 May 2021 10:31 AM GMT