PLI scheme: सरकार ने कारोबार जगत को 1.46 लाख करोड़ का दिवाली तोहफा दिया, 10 सेक्टर को मिलेगा PLI का लाभ

PLI scheme: सरकार ने कारोबार जगत को 1.46 लाख करोड़ का दिवाली तोहफा दिया, 10 सेक्टर को मिलेगा PLI का लाभ
हाईलाइट
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम को मंजूरी दी
  • सरकार ने कुल 10 सेक्टरों के लिए 1.46 लाख करोड़ की पीएलआई स्कीम को मंजूरी दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम को मंजूरी दे दी। सरकार कुल 10 सेक्टर को पोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव देने  के लिए अगले पांच साल में 1.46 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। कोरोना से परेशान देश के उद्योग जगत के लिए ये एक राहत भरी खबर है। सरकार का दावा है कि इससे नौकरियों का सृजन होगा, उभरते हुए सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिलेगा।

इन सेक्टर्स को स्कीम के तहत मिलेगा वित्तीय समर्थन
जिन सेक्टर को राहत मिलेगी उनमें एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरी (18,100 करोड़ रुपये), इलेक्ट्रॉनिक ऐंड टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट (5000 करोड़ रुपये), ऑटोमोबाइल और ऑटो  कम्पोनेंट्स (57,042 करोड़ रुपये), फार्मास्यूटिकल ड्रग्स (15,000 करोड़ रुपये), टेलीकॉम एवं नेटवर्किंग प्रोडक्ट (12,195 करोड़ रुपये), टेक्सटाइल उत्पाद (10,683 करोड़ रुपये), फूड प्रोडक्ट्स (10,900 करोड़ रुपये), सोलर पीवी मॉड्यूल्स (4,500 करोड़ रुपये), व्हाइट गुड्स (6,238 करोड़ रुपये) और स्पेशलिटी स्टील (6,322 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

Image

Image

 

Created On :   11 Nov 2020 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story