भारत-पे व आईसीआईसीआई लोम्बार्ड दुकानदारों के लिए लाए बीमा सुविधा

Bring insurance facility for Bharat-Pay and ICICI Lombard shopkeepers
भारत-पे व आईसीआईसीआई लोम्बार्ड दुकानदारों के लिए लाए बीमा सुविधा
भारत-पे व आईसीआईसीआई लोम्बार्ड दुकानदारों के लिए लाए बीमा सुविधा
हाईलाइट
  • भारत-पे व आईसीआईसीआई लोम्बार्ड दुकानदारों के लिए लाए बीमा सुविधा

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। भारत-पे ने दुकानदारों के लिए कोविड-19 सुरक्षा बीमा शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ साझेदारी की है।

इस पॉलिसी के अनुसार, कोरोनावायरस (कोविड-19) के निदान के लिए पॉलिसीधारक को बीमा राशि का 100 फीसदी भुगतान किया जाएगा। इसमें अस्पताल में भर्ती होने बाद होने वाले खर्चे भी शामिल हैं।

भारत-पे का यह प्रयास खुदरा विक्रेताओं के लिए अपनी तरह का पहला बेहतरीन कदम है।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हेल्थ कवर उचित कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इसमें 199 रुपये से शुरू होने वाला प्रीमियम 25,000 रुपये की बीमा राशि और मूल्य वर्धित लाभ प्रदान करता है। इसमें स्वास्थ्य सहायता के साथ ही टेली-परामर्श, एम्बुलेंस सहायता और कई आकर्षक पेशकश की गई हैं।

यह 18 से 65 वर्ष के आयु वर्ग में सभी को कवर करेगा।

Created On :   30 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story