बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी चीन की कंपनी टेनसेंट को बेची

Binny Bansal sells his stake in Flipkart to Chinese company Tencent
बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी चीन की कंपनी टेनसेंट को बेची
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी चीन की कंपनी टेनसेंट को बेची
हाईलाइट
  • बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी चीन की कंपनी टेनसेंट को बेची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी में कुछ हिस्सेदारी चीन की कंपनी टेनसेंट को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दी है। अब टेनसेंट के पास कंपनी की 0.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बिन्नी बंसल के पास करीब 1.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बची है।

बिन्नी बंसल ने गत साल अक्टूबर में ही अपनी कुछ हिस्सेदारी टेनसेंट की यूरोपीय इकाई टेनसेंट क्लाउड यूरोप बीवी को बेची थी। फ्लिपकार्ट ने इस संबंध में पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है।

गौरतलब है कि बिन्नी बंसल ने अपनी हिस्सेदारी चीन की कंपनी को ऐसे समय में बेची, जब भारत और चीन के संबंध बहुत अधिक तनावपूर्ण हैं। भारत ने चीन के कई ऐप और इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध भी लगाया है। आईआईटी-दिल्ली से 2005 में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की बी टेक डिग्री लेने वाले सचिन और बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी।

सचिन बंसल 2007 से 2015 तक कंपनी के सीईओ रहे और 2016 में उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला। बिन्नी सीओओ के रूप में जनवरी 2016 तक फ्लिपकार्ट से जुड़े रहे और उसके बाद उन्हें सीईओ बना दिया गया। बिन्नी नवंबर 2018 में कंपनी से अलग हो गए।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Jun 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story