एटीएम चालू हैं, बैंक की शाखाएं खुली हुई हैं : वित्त मंत्री
- एटीएम चालू हैं
- बैंक की शाखाएं खुली हुई हैं : वित्त मंत्री
नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच सोमवार को कहा कि सभी बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि उनकी शाखाएं खुली रहें और एटीएम में रुपये हों और यह ठीक ढंग से काम करें।
इसके साथ ही उन्होंने बैंककर्मियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, सभी बैंक यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि शाखाएं खुली हों और एटीएम में पैसे हों और वे काम कर रहे हों।
वित्त मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि बैंकिंग कर्मचारी सक्रिय तौर पर अपने कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग (एक-दूसरे से उचित दूरी) का ख्याल रखा जा रहा है और जरूरत के आधार पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है।
वित्त मंत्री ने शनिवार को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों से बात की थी और उन्हें निर्बाध बैंकिंग संचालन और तरलता के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए कहा था। उन्होंने बेहतर कार्यप्रणाली के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा था।
Created On :   30 March 2020 6:30 PM IST