एयरटेल पेमेंट्स बैंक, मास्टरकार्ड मिल कर करेंगे किसानों, छोटे उद्योगों की वित्तीय सहायता

Airtel Payments Bank Mastercard tie up for payment solutions for farmers MSME
एयरटेल पेमेंट्स बैंक, मास्टरकार्ड मिल कर करेंगे किसानों, छोटे उद्योगों की वित्तीय सहायता
एयरटेल पेमेंट्स बैंक, मास्टरकार्ड मिल कर करेंगे किसानों, छोटे उद्योगों की वित्तीय सहायता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भारतीय किसानों और लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) के लिये एक खास तरह के वित्तीय उत्पाद विकसित करने के लिये मास्टरकार्ड के साथ गठबंधन किया है। कंपनी ने बैंकिंग सुविधाओं से वंचित अथवा कम बैंक सुविधाओं वाले क्षेत्र में वित्तीय सेवाओं की पैठ बढ़ाने के इरादे से यह कदम उठाया है। 

सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह कहा गया है। दोनों कंपनियों के बीच इस गठबंधन से जहां एक तरफ मास्टकार्ड का वैश्विक और स्थानीय अनुभव काम आयेगा वहीं इसमें एयरटेल पेमेंट्स बैंक के वितरण नेटवर्क का लाभ भी मिलेगा। एयरटेल का व्यापक ग्राहक आधार और अंतिम छोर तक पहुंचने में सहायक उसके पेमेंट्स नेटवर्क का भी इसमें अच्छा समर्थन प्राप्त होगा। 

दोनों कंपनियों के जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है, "एयरटेल पेमेंट्स बैंक (एपीबीएल) ... ने मास्टरकार्ड के साथ एक भागीदारी की है। इस भागीदारी का मकसद उन क्षेत्रों के लिये खासतौर से वित्तीय उत्पादों को तैयार करना है जिन क्षेत्रों में बैंक सेवाओं की पहुंच कम है। इनमें किसानों और छोटे एवं मझोले उद्योगों के साथ साथ कुछ खदरा ग्राहक भी शामिल हैं।" 

वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों कंपनियां देश में औपचारिक बैंकिंग और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की देशा में काम कर रही हैं। यह भारत सरकार के "डिजिटल इंडिया" और प्रत्येक भारतीय के लिये बैंकिंग दृष्टिकोझा के अनुरूप है। इसमें कहा गया है, "एयरटेल पेमेंट्स बैंक के देश भर में पांच लाख के करीब बैंकिंग सम्पर्क बिंदु है, इससे किसानों को अपने पड़ौस में ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। आय में स्थिरता और आय में वृद्धि भी मिलेगी। इससे नकदीरहित अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों कंपनियां देश में छोटे कारोबारियों के लिये भी एक खास तरह से निर्मित समाधान तैयार करने के लिये मिलकर काम करेंगी।

Created On :   26 May 2020 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story