New Car: ज्लद ही रोड पर दौड़ती दिखेगी किया सिरोस, जाने किन फीचर्स के साथ आने वाली है ये नई कार

ज्लद ही रोड पर दौड़ती दिखेगी किया सिरोस, जाने किन फीचर्स के साथ आने वाली है ये नई कार
  • ज्लद ही रोड पर दौड़ती दिखेगी किया सिरोस
  • जाने किन फीचर्स के साथ आने वाली है ये नई कार
  • पहले दिन ही बुक हो गई थी 10,258 यूनिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किया इंडिया ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मौजूद मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में कंपनी की ओर से आने वाली दूसरी सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, सिरोस का उत्पादन शुरु कर दिया है। जिसकी पहली खेप कसटमर्स के लिए आ गई है। बता दें, साइरोस के लिए किया इंडिया ने प्री बुकिंग बीते 3 जनवरी से शुरु कर दी थी। इस दौरान कंपनी की इस नई गाड़ी की कुल 10258 युनिट की बुकिंग पहले दिन ही हो गई थी। खबरों के मुताबिक, जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी शुरु करने वाली है।

जनकारी के मुताबिक, किया की नई सिरोस को मजबूत के-1 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। एसयूवी में एल-आकार के एलईडी टेललैंप, 17-इंच क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल और किआ लोगो प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप लगे हैं।

2,550 मिमी के व्हीलबेस के साथ, साइरोस में पर्याप्त इंटिरीयर स्पेस मौजूद है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें दी गई हैं। साइरोस लेवल 2 एडास के साथ आता है, जिसमें आगे की टक्कर से बचने में मददगार साबित होता है, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा और स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।

कंपनी का ये नया एसयूवी 80 से अधिक कनेक्टेड सुविधाओं से भी लैस है, जिसमें सेगमेंट-फर्स्ट ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट और कॉल सेंटर-असिस्टेड नेविगेशन शामिल हैं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलीटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, छह एयरबैग, वाहन स्टेबिलीटी मैनेजमेंट सिस्टम और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं।

Created On :   17 Jan 2025 2:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story