New Electric Vehicle: भारतीय मार्केट में तहलका मचाने वाली है इसुजु, पेश करने वाली है अपनी ऑफरोडिंग किंग डी-मैक्स का इलेक्ट्रिक वर्जन

भारतीय मार्केट में तहलका मचाने वाली है इसुजु, पेश करने वाली है अपनी ऑफरोडिंग किंग डी-मैक्स का इलेक्ट्रिक वर्जन
  • भारतीय मार्केट में तहलका मचाने वाली है इसुजु
  • पेश करने वाली है अपनी ऑफरोडिंग किंग डी-मैक्स का इलेक्ट्रिक वर्जन
  • भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में करेगी कॉन्सेप्ट वर्जन को लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इसुजु डी-मैक्स जो कि अपनी ऑफरोडिंग कैपेबिलिटीज के लिए जानी जाती है।कंपनी अब इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इसुजु मोर्टस अपनी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के कॉन्सेप्ट वर्जन डी-मैक्स बीईवी को पेश करने के लिए कमर कस रही है। बता दें, यह कार्यक्रम 17 से 22 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाने वाला है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक पिकअप को इस साल की शुरुआत में थाईलैंड में पेश किया गया था।

डी-मैक्स बीईवी में फुल-टाइम 4 व्हील ड्राइव सिस्टम और आगे और पीछे दोनों तरफ नए ई-एक्सल दिए गए हैं, जो ऑफ-रोड परफॉरमेंस के लिए बेहतरीन हैं। इसमें उच्च टोइंग क्षमता और टिकाऊ फ्रेम है, जो इसे दूसरों से ज्यादा सामान उठाने में सक्षम बनाता है।

बता दें, कपंनी ने पिछले साल आंध्र प्रदेश के श्री सिटी स्थित अपने मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में एक लाख वाहन बनाए थे। इसी यूनिट में इस साल इसुजु डी-मैक्स का उत्पादन भी शुरू किया गया था।

इसके लाइन-अप की बात करें तो, कंपनी की ओर से इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस, हाई-लैंडर और एमयू-एक्स मॉडल पेश किए जाएंगे।

वहीं कॉमर्शियल सेगमेंट में, कंपनी डी-मैक्स पिकअप लाने वाली है। इसमें एस-कैब, एस-कैब जेड, डी-मैक्स एम्बुलेंस और नियमित कैब जैसे मॉडल शामिल हैं। इसकी बिक्री के लिए कंपनी ने देशभर में कुल 68 डीलर टचपॉइंट का नेकवर्क बनाया है।

Created On :   16 Jan 2025 2:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story