Gold- Silver Price Today: सोने की कीमतों में फिर आया उछाल, चांदी के दाम ज्यों के त्यों, यहां देखें लेटेस्ट रेट

सोने की कीमतों में फिर आया उछाल, चांदी के दाम ज्यों के त्यों, यहां देखें लेटेस्ट रेट
  • सोने की कीमत में 230 रुपए तक की तेजी
  • सोने का भाव 76,000 रुपए के स्तर के बाहर
  • चांदी का भाव 92,900 रुपए पर ट्रेड कर रहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में सोने-चांदी (Sona-Chandi) की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन त्योहारी सीजन से पहले अब इनके भाव बढ़ने लगे हें। आज (24 सितंबर 2024, मंगलवार) एक बार फिर से सोना और अधिक चमका है, जिसके बाद कीमत 76,000 रुपए के स्तर के बाहर चली गई हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो आज सोने के रेट में करीब 230 रुपए तक की तेजी आई है। वहीं बात करें चांदी की तो इसकी कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इसका भाव 92,900 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बढ़ेंगी।

मप्र में 22 कैरेट सोने की कीमत

भोपाल में 70,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

इंदौर में 70,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

69,960 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

76,310 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

मुंबई में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

69,810 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

76,160 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

जयपुर में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

69,960 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

76,310 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

69,960 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

76,310 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

भुवनेश्वर में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

69,810 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

76,160 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

पटना में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

69,860 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

75,970 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

अहमदाबाद में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

69,860 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

75,970 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

चैन्नई में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

69,810 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

76,160 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

कैसे करें असली सोने की पहचान?

सोना खरीदते समय आप असली या नकली की पहचान कर तुरंत सकते हैं। इसके लिए आपको उसका हॉलमार्क देखना होता है। यदि सोने का हॉलमार्क 375 है तो यह 37.5 प्रतिशत शुद्ध सोना है। वहीं हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 प्रतिशत शुद्ध है। इसी तरह यदि हॉलमार्क 750 है तो ऐसा सोना 75.0 प्रतिशत शुद्ध होता है। वहीं यदि हॉलमार्क 916 है तो यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध माना जाता है। जबकि, 990 हॉलमार्क है तो समझ लीजिए यह सोना 99.0 प्रतिशत शुद्ध है। लेकिन इसका हॉलमार्क 999 है आप जिस सोना को खरीदने वाले हैं वह 99.9 प्रतिशत शुद्ध होने की गारंटी देता है।

Created On :   24 Sept 2024 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story