Fuel price update: कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंची, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
- ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.47 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा है
- मप्र के अनूपपुर में पेट्रोल 111.80 रुपए प्रति लीटर हो गया
- राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 108.96 रुपए प्रति लीटर हुआ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) द्वारा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के लेटेस्ट रेट जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार, कंपनियों की ओर से ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, राज्य स्तर पर लगने वाले भिन्न लोकल बॉडी टैक्स के चलते कुछ राज्यों में ईंधन सस्ता हुआ है। वहीं, कुछ राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा भी मिल रहा है।
वहीं बात करें कच्चे तेल में कीमतों की तो, इनमें एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। आज (20 फरवरी 2024, मंगलवार) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 79.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 83.47 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा है।
इन शहरों में बढ़ गए ईंधन के दाम
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज मप्र के अनूपपुर में पेट्रोल 111.10 रुपए से बढ़कर 111.80 रुपए और डीजल 96.16 रुपए से बढ़कर 96.81 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं बिहार के भोजपुर में भी पेट्रोल 107.89 से बढ़कर 108.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल भी 94.65 रुपए से बढ़कर 95 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह पंजाब के फरीदकोट में पेट्रोल 98.19 से बढ़कर 98.46 रुपए और डीजल 88.51 से बढ़कर 88.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में कम हुए ईंधन के रेट
उप्र के अलीगढ़ में पेट्रोल 96.99 रुपए से घटकर 96.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.13 रुपए से कम होकर 89.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं असम के गोलाघाट में भी पेट्रोल 98.04 से कम होकर 97.98 रुपए और डीजल 90.34 से घटकर 90.29 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 109.12 रुपए कम होकर 108.96 रुपए और डीजल 94.28 से घटकर 94.13 रुपए प्रति लीट हो गया है।
ऐसे तय होती है कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।
Created On :   20 Feb 2024 10:53 AM IST