Fuel Price Update: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए लागू, जानें आज आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की ओर से हर दिन सुबह 6 बजे देश के सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट अपडेट किए जाते हैं। इसी क्रम में देश भर में आज (14 मई 2024, मंगलवार) के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Prices) जारी कर दी गई हैं। जिसके अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बता दें कि, केंद्र सरकार ने हाल ही में चुनाव से पहले 14 मार्च 2024 को आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों में संशोधन किया था। वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। लेकिन, करीब 3 सालों में ईंधन के दाम में सरकारी तेल कंपनियों ने अपनी ओर से कोई बदलाव नहीं किया है। आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...
इन शहरों में बदल गईं कीमतें
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 95.05 रुपए और 87.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 94.94 रुपए और डीजल 88.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार भुवनेश्वर में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 101.34 रुपए और 92.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 105.53 रुपए और डीजल 92.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है। त्रिवेन्द्रम में भी पेट्रोल 107.46 रुपए और डीजल 96.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। उप्र की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.66 रुपए और डीजल 87.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए, तो एक लीटर डीजल 92.15 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 90.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।
Created On :   14 May 2024 10:18 AM IST