Fuel Price Update: देशभर में जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, चेक करें आपके शहर में ईंधन का लेटेस्ट रेट
- ब्रेंट क्रूड की कीमत 81 डॉलर के पार जा पहुंची है
- असम के बारपेटा में पेट्रोल 97.66 रुपए प्रति लीटर है
- केरल के कोल्लम में पेट्रोल 106.86 रुपए प्रति लीटर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार- चढ़ाव जारी है। आज (11 जून 2024, मंगलवार) एक बार फिर से ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर के पार जा पहुंचा है और इसकी कीमत 81.40 डॉलर प्रति बैरल हो गई है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, देश में पेट्रोल और डीजल की (Petrol Diesel Prices) की कीमतों में सरकारी तेल कंपनियों की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देखा जाए तो, करीब 3 सालों में ईंधन के दाम में सरकारी तेल कंपनियों ने अपनी ओर से कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन, देश के अलग- अलग राज्यों में वैट सहित अन्य लोकल बॉडी टैक्स व्यवस्था होती है। ऐसे में कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली उतार- चढ़ाव देखा जाता है। फिलहाल, जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...
इन शहरों में बदल गईं कीमतें
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, असम के बारपेटा में पेट्रोल 97.66 रुपए और डीजल 89.88 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं आंध्रप्रदेश के अन्नामया में पेट्रोल 97.09 रुपए और डीजल 109.25 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार गुजरात के भरूच में पेट्रोल 95.01 रुपए और डीजल 90.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं केरल के कोल्लम में पेट्रोल 106.86 रुपए और डीजल 95.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा हरियाणा के गुड़गांव में पेट्रोल 94.87 रुपए और डीजल 87.73 प्रति लीटर, जबकि, उप्र के नोएडा में पेट्रोल 94.65 रुपए और डीजल 87.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए, तो एक लीटर डीजल 92.15 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 90.76 प्रति लीटर है। बेंगलुरु में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.84 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 85.93 रुपए प्रति लीटर है।
Created On :   11 Jun 2024 10:03 AM IST