Fuel price update: मप्र-उप्र में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत
- इंदौर में पेट्रोल 109.10 रुपए प्रति लीटर हुआ
- आगरा में पेट्रोल 96.36 रुपए प्रति लीटर हुआ
- कच्चा तेल 79 डॉलर प्रति बैरल तक आ पहुंचा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार स्थिरता की राहत सरकारी तेल कंपनियों ने दी है, लेकिन इनमें कमी नहीं की गई। वहीं जानकारों के अनुसार, सरकार की ओर से एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत आमजन को दी जा सकती है। हालांकि, इस सरकार की ओर से ऐसा कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है। बता दें कि, मई 2022 में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी।
फिलहाल, बात करें आज (04 जनवरी 2023, गुरुवार) की तो, अलग अलग राज्यों में भिन्न टैक्स व्यवस्था और अन्य कारणों से रेट में मामूली कमी और बढ़त देखी गई है। आज मप्र और उप्र में ईंधन सस्ता हुआ है, वहीं गुजरात में रेट बढ़े हैं। आइए जानते हैं आज की ताजा कीमतें...
कच्चे तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज मामूली तेजी देखी गई है। इसके दाम 79 डॉलर प्रति बैरल तक आ पहुंचे हैं। आज डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड का रेट 78.48 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है।
यहां मामूली सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल
मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर तक की कमी देखने को मिली है। वहीं डीजल के रेट में भी 28 पैसे की गिरावट आई है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव 27 पैसे प्रति लीटर तक गिरे हैं। हालांकि, गुजरात में पेट्रोल-डीजल के रेट में मामूली बढ़त देखी गई है।
मप्र के इंदौर में पेट्रोल 109.10 रुपए प्रति लीटर से 108.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.34 से गिरकर 93.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं आगरा में पेट्रोल 96.63 से 96.36 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपए से 89.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार इटावा में पेट्रोल 97.01 से 96.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.16 से 90.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Created On :   4 Jan 2024 9:42 AM IST