इंदौर में 25 मई को आयोजित होगा भारत का सबसे बड़ा सिटी कन्वेंशन, देशभर के रियल एस्टेट प्रोफेशनल्स होंगे शामिल

इंदौर में 25 मई को आयोजित होगा भारत का सबसे बड़ा सिटी कन्वेंशन, देशभर के रियल एस्टेट प्रोफेशनल्स होंगे शामिल
  • देश भर से आएंगे रियलिटी सेक्टर से जुड़े प्रोफेशनल्स
  • टेक्नोलॉजी, लेटेस्ट ट्रेंड्स से लेकर मार्केटिंग स्ट्रेटजी तक पर होगी चर्चा
  • कन्वेंशन की थीम एंगेज, एम्पावर, एलिवेट पर होगी आधारित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में कमर्शियल से लेकर रेसिडेंशियल और इंडस्ट्रियल सेगमेंट तक रियल एस्टेट शानदार ग्रोथ का प्रदर्शन कर रहा है। देशभर की नामी कम्पनियां यहां प्रोजेक्ट्स ला रही हैं। इसी कड़ी में शहर की उपलब्धियों में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है बीइंग रियल्टर इवेंट के रूप में। इंदौर रियल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (IRWA) एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ रियल्टर्स- इंडिया (NAR- India) द्वारा 25 मई 2023 को भारत का सबसे बड़ा सिटी कन्वेंशन आयोजित होने जा रहा है। इसमें देशभर के रियल एस्टेट प्रोफेशनल्स शामिल होंगे।

कन्वेंशन की थीम एंगेज, एम्पावर, एलिवेट रखी गई है। ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर, इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम में रियल एस्टेट उद्योग से जुड़े लेटेस्ट ट्रेंड्स, टेक्नोलॉजी और नई मार्केटिंग रणनीतियों के बारे में चर्चा होगी। साथ ही विशेषज्ञों के सम्बोधन, पैनल डिस्कशन व वर्कशॉप भी आयोजित होंगी।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कन्वेंशन चेयरमैन भूपेंद्र जोशी ने बताया- रियल एस्टेट उद्योग एक ऐसा क्षेत्र है जो देश के आर्थिक विकास में सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका तो निभाता ही है, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान कर सामाजिक उन्नति की ओर बढ़ने में भी सहयोग करता है। इस क्षेत्र में भी निरंतर अपडेट्स होते हैं और निरंतर इनोवेशन की भी जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि द नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स- इंडिया (NAR- India) हर तिमाही में एक सिटी कन्वेंशन का आयोजन करता है। इसका उद्देश्य देशभर के रियल एस्टेट प्रोफेशनल्स को एक मंच पर लाकर उनके नेटवर्क को मजबूती देना, इस उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण और नवीनतम आयामों पर चर्चा करना, मौजूदा चुनौतियों को पार करने के मार्ग ढूंढना और इस उद्योग को और आगे बढाने के लिए नई तकनीकों एवं इनोवेशन युक्त कदम उठाना है। इसी कड़ी में हम शहर में यह आयोजन करने जा रहे हैं।'

सेक्रेटरी पीयूष भंडारी ने बताया- प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने का काम कई तकनीकी प्रक्रियाओं से जुड़ा होता है। जरूरी होता है कि यह एक ऐसे व्यक्ति की देखरेख में हो जो व्यवस्थित तरीके से, पूरी नैतिकता, जिम्मेदारी के साथ प्रोफेशनली काम कर सके। रियाल्टर ऐसा ही व्यक्ति होता। नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स का सदस्य होने से उसकी प्रामाणिकता और भी बढ़ जाती है। "बीइंग रियल्टर" आयोजन का उद्देश्य इंदौर शहर के रियल एस्टेट सलाहकारों को ऐसा ही रियाल्टर बनने की प्रेरणा देना है ताकि शहर के रियल एस्टेट क्षेत्र में और भी प्रोफेशनल और प्रामाणिक तरीके से काम हो सके।

बीइंग रियल्टर्स में रियल एस्टेट उद्योग में लेटेस्ट ट्रेंड और टेक्नोलॉजी के बारे में, नई मार्केटिंग रणनीतियों के बारे बात की जाएगी। देश भर से आने वाले अन्य रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रोफेशनल्स के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर मिलेगा। जो रीयल एस्टेट से जुड़े व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं। उनके अनुभवों से सीखने का व अपने अनुभव साझा करने के साथ ही व्यावसायिक साझेदारी स्थापित करने का भी अवसर यहां प्राप्त होगा।

Created On :   20 May 2023 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story