अडाणी रिश्वत मामला: अमेरिका से खबर आते ही अडाणी के शेयर्स पर बुरा असर, शेयर मार्केट में मची हाहाकार, जानें किन शेयर्स का हुआ बुरा हाल

अमेरिका से खबर आते ही अडाणी के शेयर्स पर बुरा असर, शेयर मार्केट में मची हाहाकार, जानें किन शेयर्स का हुआ बुरा हाल
  • अडाणी के शेयर्स में देखने मिली भारी गिरावट
  • अमेरिका ने अडाणी पर लगाए आरोप
  • शेयर मार्केट में मचा हुआ हाहाकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने मिली है। Sensex-Nifty के खुलते ही उनकी शेयर्स में गिरावट आ गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स लाल निशान पर खुला और कुछ समय में ही 400 अंको से गिरकर 77,110 के स्तर तक पहुंचा। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124 अंकों से गिरकर 23,383 के स्तर तक पहुंच गया है। बाजार में बिजनेस बढ़ने के साथ-साथ भारी गिरावट भी देखने को मिल रही है। वहीं, सेंसेक्स 600 अंकों से भी ज्यादा नीचे गिर गया है। इसके बीच गौतम अडाणी के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने मिली है। अमेरिका से खबर आने के बाद ही अडाणी स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है।

शेयर मार्केट में आया बदलाव

गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरवाट देखने मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ 77,10 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 23,383 के स्तर तक पहुंच गया है। मंगलवार को शेयर मार्केट में हाल बेहतर होते नजर आए थे। जिसमें सेंसेक्स में 1000 अंकों के साथ बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। लेकिन मार्केट की क्लोजिंग से पहले गिरावट आनी शुरू हो गई थी। सेंसेक्स 239.38 के अंकों से आगे बढ़ा और 77,578.38 के लेवल पर बंद हो गया था।

अडाणी के शेयर का क्या हाल?

गुरुवार को शेयर मार्केट में गिरावट चल ही रही थी जिसके बीच सबसे ज्यादा भारतीय अरबपति गौतम अडाणी के शेयर गिरे हैं। साथ ही कुछ स्टॉक्स 20 परसेंट तक गिर गए हैं। बता दें, Adani Green Energy (20%), Adani Energy Solutions (20.00%), Adani Power (13.75%), Adani Ports (10.00%), Adani Wilmar (9.51%) से गिरकर ट्रेडिंग कर रहे थे। इसके अलावा Adani Enterprises के शेयर में भी काफी बदलाव आया है। जिसमें Adani Total Gas(14.70%), ACC Ltd (14.35%), Ambuja Cements (10.00%), NDTV Share (12.29%) तक नीचे आ गया है।

अमेरिका ने क्या आरोप लगाए?

दिग्गज उद्दोगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी पर धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप लगाया है। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अडाणी सहित आठ लोगों पर धोखाधड़ी के इल्जाम लगे हैं। साथ ही, उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस के मुताबिक, उद्योगपति अडाणी ने सोलर एनर्जी से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2200 करोड़ रुपये (265 मिलियन डॉलर) की रिश्वत दी है।

अडाणी ग्रुप ने क्या सफाई दी?

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनकी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी के डायरेक्टर्स पर न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट और एसईसी ने धोखाधड़ी-रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद गुरुवार (21 नवंबर) को अडाणी ग्रुप की ओर से इस मामले में सफाई पेश की गई है। ग्रुप का कहा है कि उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं वह बेबुनियादी है। साथ ही, समूह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

कौन से शेयर तेजी से गिरे?

शेयर मार्केट में हो रही गिरावट के बीच ही कई अन्य दिग्गज कंपनियों के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें SBI Share(4.33%), IndusInd Bank Share (2.92%), NTPC Share (2.55%), AWI Share (9.75%), GMR Infra Share (4.41%) तक नीचे गिरा है। इसके अलावा पतंजलि के भी 3 प्रतिशत शेयर नीचे गिरे हैं।

Created On :   21 Nov 2024 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story