Largest Sexual Healthcare System: एलो हेल्थ ने रेज़ किए 16 करोड़ रुपये, ताकि भारत के सबसे बड़े सेक्सुअल हेल्थकेयर सिस्टम को और आगे बढ़ाया जा सके

नई दिल्ली, 25 मार्च: एलो हेल्थ नाम की ये कंपनी भारत में सेक्सुअल हेल्थकेयर को बिल्कुल नया रूप देने में लगी हुई है। अभी हाल ही में इन्होंने रेनमैटर और दूसरे पुराने निवेशकों से प्री-सीरीज़ ए राउंड में 16 करोड़ रुपये रेज़ किए हैं। ये रकम एलो हेल्थ को और तेज़ी से काम करने में मदद करेगी—चाहे वो बेहतर टेक्नोलॉजी लाना हो, डॉक्टरों को एक्सपर्ट ट्रेनिंग देना हो, या फिर पेशेंट केयर को अगले स्तर पर ले जाना हो।
शुरुआत से लेकर अब तक, एलो हेल्थ ने पूरे भारत में दो लाख से ज़्यादा लोगों का इलाज किया है, जिनकी सेक्सुअल हेल्थ में लगभग 85% सुधार देखा गया है। बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, मैसूर और रांची जैसे बड़े शहरों में एलो हेल्थ के 35 से भी ज़्यादा क्लिनिक हैं। एलो हेल्थ सिर्फ़ ऑनलाइन पर निर्भर नहीं है। ये लोग फिज़िकल क्लिनिक भी चलाते हैं और ऑनलाइन कंसल्टेशन भी देते हैं, ताकि हर तरह के मरीजों तक पहुँच बना सकें।
पहले एलो हेल्थ को नेक्सस वेंचर पार्टनर्स की अगुवाई में 4.4 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली थी। फ़्लिपकार्ट के बिन्नी बंसल, ज़ोमैटो के दीपिंदर गोयल, क्लाउडनाइन के रोहित MA और नेक्सस के संदीप सिंघल जैसे कई बड़े नाम भी इस फंडिंग में शामिल रहे।
एलो हेल्थ के फ़ाउंडर और सीईओ, प्रणय जीवराजका का कहना है:
“भारत में सेक्सुअल हेल्थ को लेकर काफी समय से लोग ध्यान नहीं दे रहे थे। हम सिर्फ़ एक बिज़नेस नहीं बना रहे, बल्कि एक पूरा सेक्सुअल हेल्थकेयर इंडस्ट्री तैयार कर रहे हैं। हमारा मकसद है कि लोगों को अच्छे डॉक्टर, सही इलाज और बेहतर जानकारी दी जाए।”
- एलो हेल्थ अपने क्लीनिक्स की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक आसानी से पहुँचा जा सके।
- एलो हेल्थ नई टेक्नोलॉजी और बेहतर सुविधाओं में निवेश करके मरीज़ों को बढ़िया इलाज दिलाने की कोशिश कर रहा है।
- 35 से ज़्यादा क्लीनिक्स आज भारत के बड़े शहरों में चल रहे हैं।
रेनमैटर में इन्वेस्टमेंट्स लीड, दिलीप कुमार कहते हैं: “एलो हेल्थ भारत में हेल्थकेयर का एक नया स्टैंडर्ड सेट कर रहा है।”
ज़ेरोधा और रेनमैटर के फ़ाउंडर और सीईओ, नितिन कामथ का भी यही कहना है: “सेक्सुअल हेल्थ बहुत ज़रूरी है। लेकिन ज्यादातर लोग इस बारे में बात करने से हिचकते हैं, डॉक्टर के पास जाने की तो बात ही मत कीजिए। हमें खुशी है कि एलो हेल्थ इस मसले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है।”
आगे जाकर एलो हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, डिजिटल थेरेपी और प्राइवेट लेबल सुविधाओं में और निवेश करेगा, ताकि मरीज़ों के नतीजे और भी बेहतर हो सकें। हो सकता है कि आने वाले समय में एलो हेल्थ मानसिक स्वास्थ्य (मेंटल हेल्थ) के क्षेत्र में भी हाथ आज़माए—और सेक्सुअल हेल्थ की तरह ही एक मज़बूत इकोसिस्टम तैयार करे।
ज़्यादा जानकारी के लिए allohealth.com पर जाएँ।
Created On :   25 March 2025 5:32 PM IST