चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस: हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान, J-K में तीन चरण मतदान, 4 अक्टूबर को नतीजे
- शुक्रवार को हुई भारतीय निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- जम्मू-कश्मीर में होंगे 3 चरण में चुनाव, हरियाणा में 1 अक्टूबर को
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानचुनाव के कार्यक्रम का एलान किया है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होंगे। मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। दूसरी ओर हरियाणा का विधानसभा चुनाव एक चरण में 1 अक्टूबर होगा और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। वहीं, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का एलान फिलहाल नहीं किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं। सुरक्षा बलों की आवश्यकता के आधार पर हमने 2 चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है, दूसरा फैक्टर यह है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है और कई त्यौहार भी आने वाले हैं।
आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 11 सितंबर 2023 को चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 दिसंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। वहीं, कुछ दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग भी की थी।
370 हटने के बाद और परिसीमन न होने के चलते घाटी में चुनाव टलते रहे, मई 2022 के परिसीमन के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 90 हो गई है। इस तरह जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। 2014 में 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें जम्मू की 37 और कश्मीर घाटी की 46 सीटों के अलावा 6 सीटें लद्दाख की थीं।
आपको बता दें, 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में वर्तमान में तीन सीटें खाली हैं। सदन में बीजेपी के 41, कांग्रेस के 29, जेजेपी के 10 और INLD और HLP के एक-एक विधायक हैं, जबकि पांच निर्दलीय विधायक हैं। वहीं, झारखंण की 81 सदस्यों वाली विधानसभा में 2019 में चुनाव हुए थे। दूसरी ओर, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 2019 में चुनाव हुए थे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दे रहे हैं जानकारी।
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'देर आए दुरुस्त आए'। चुनाव आयोग ने तीन चरणों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। कार्यक्रम कुछ ही समय में समाप्त हो जाएगा। 1987-1988 के बाद यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में इतने कम चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस इस दिन के लिए तैयार थी। हम जल्द ही अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे।
#WATCH | On Assembly poll in J&K to be held on Sept 18, 25 & October 1; Counting of votes on Oct 4, National Conference leader Omar Abdullah says, "...'Der aaye durust aaye'. The Election Commission has announced the dates of the elections in three phases. The schedule will be… pic.twitter.com/nDCZgloxoJ
— ANI (@ANI) August 16, 2024
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव फिलहाल नहीं होंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं। सुरक्षा बलों की आवश्यकता के आधार पर हमने 2 चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है, दूसरा फैक्टर यह है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है और कई त्यौहार भी आने वाले हैं।
बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा, "यह अच्छी बात है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। हमारी पार्टी और कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।"
#WATCH | Haryana to vote on October 1; counting of votes on Oct 4
— ANI (@ANI) August 16, 2024
BJP leader Anil Vij says, "It is a good thing that elections in Haryana will be held on October 1. Our party and workers are ready to contest the elections..." pic.twitter.com/DyPZ6aCmkf
जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे; 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।"
हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा, 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे, 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।"
#WATCH | Assembly Elections in Haryana: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "Assembly Elections will be held in one phase; voting on October 1. Counting of votes will take place on October 4" pic.twitter.com/U22qhG3uoR
— ANI (@ANI) August 16, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हरियाणा में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 73 सामान्य, एससी-17 और एसटी-0 हैं। हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता होंगे, जिनमें से 1.06 करोड़ पुरुष, 0.95 करोड़ महिलाएं, 4.52 लाख पहली बार मतदाता और 40.95 लाख युवा मतदाता हैं।"
#WATCH | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "There are a total of 90 assembly constituencies in Haryana, of which 73 are general, SC-17 and ST-0. There will be a total of 2.01 crore voters in Haryana, of which 1.06 crore are males, 0.95 crore are females, 4.52 lakhs… pic.twitter.com/IYOrODjrrE
— ANI (@ANI) August 16, 2024
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ से भी अधिक वोटर्स हैं। वहीं, 90 में से 73 सीटें सामान्य हैं।हरियाणा में 27 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी। हरियाणा में 20 हजार 269 पोलिंग स्टेशन हैं।
हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनेंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में करीब बीस लाख युवा वोटर्सक हैं। पिछले चुनाव में लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखी थीं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया और इन जगहों पर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। वे चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते थे। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं,लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग न केवल बदलाव चाहते हैं बल्कि उस बदलाव का हिस्सा बनकर अपनी आवाज भी बुलंद करना चाहते हैं। उम्मीद और लोकतंत्र की यह झलक दिखाती है कि लोग तस्वीर बदलना चाहते हैं। वे अपनी किस्मत खुद लिखना चाहते हैं।
#WATCH | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "We recently visited Jammu & Kashmir and Haryana to take stock of the election preparation in these places. A great enthusiasm was seen among the people. They wanted to participate in the election process. People want… pic.twitter.com/BTeZqOL9H2
— ANI (@ANI) August 16, 2024