बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में किया चुनावी प्रचार

निकाय चुनाव और वरुण गांधी की बीजेपी से बगावत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-08 11:15 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी में उत्तरप्रदेश की पीलीभीत से सांसद वरूण गांधी अपनी पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे है। दरअसल ये उस वक्त देखा गया जब बीजेपी सांसद वरुण गांधी निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियोंं के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। रविवार को गांधी निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे थे। सांसद गांधी यही नहीं रूके बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी को अन्य प्रत्याशियों की तुलना में ईमानदार भी बताया। गांधी ने बीसलपुर के साथ साथ पूरनपुर में भी निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया। बीबीजेपी जेपी प्रत्याशी को छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार और समर्थन की अपील कर गांधी सियासी चर्चा में बने हुए है।

आपको बता दें वरुण गांधी ने रविवार शाम बीसलपुर के डाकखाना तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी देवी के समर्थन में प्रचार किया। सांसद गांधी ने आयोजित सभा में कहा कि बीसलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के जितने प्रत्याशी हैं, वह सभी पैसे वाले हैं और किसी ने किसी के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं। केवल माधुरी देवी का परिवार ही गरीब है और वे केवल जनसेवा के लिए चुनाव लड़ रही है।  गांधी ने आगे कहा कि माधुरी देवी का परिवार पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है। सांसद वरुण गांधी ने पूर्व चेयरमैन और निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन की भी तारीफ की। 

Tags:    

Similar News