छिंदवाड़ा: बिना हेलमेट बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत

  • सड़क हादसों में तीन युवकों ने गंवाई जान
  • पांच की मौत, दो अन्य ने तोड़ा दम
  • नहीं थम रही लापरवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-17 13:00 GMT

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा।  सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन चालकों को जागरुक करने जिले भर में अभियान चल रहा है। बावजूद इसके वाहन चालक खुद की जान की परवाह किए बिना हेलमेट वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

मंगलवार को चांद थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक बम्हनीतुरा निवासी राजा उर्फ संतोष पिता महेश चौहान (37) अपने साथ राजू सनिया के साथ बाईक से छिंदवाड़ा आया था। दोपहर को घर लौटते वक्त खुटिया के पास सड़क हादसे में राजू की मौके पर मौत हो गई।

वहीं गंभीर रूप से घायल राजा उर्फ संतोष ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाईक सवार दोनों युवक बिना हेलमेट बाईक पर सवार थे। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में लिया है। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। लेकिन हादसे के वक्त दोनों में से किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था।

ट्रक में पीछे से घुसा बाइक सवार

जिले के सिवनी हाईवे पर सोमवार रात बाईक सवार युवक ट्रक में जा घुसा। जिसकी उपचार के पूर्व ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक सिवनी निवासी नरेश पिता रामेश्वर डाले (30) सोमवार रात हाईवे से गुजर रहा था। तभी ट्रक में पीछे से जा भिड़ा।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

चांद थाना क्षेत्र के लालगांव के रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में देहात क्षेत्र में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश पिता सूरजलाल सरेयाम (45) लालगांव का रहने वाला था। संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर होने के कारण देहात पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

उक्त युवक की मौत हो गई। कारणों का खुलासा नहीं हो सका।

जहर से गंभीर युवक ने तोड़ा दम

देहात थाना क्षेत्र के ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी में जहरीली दवा के सेवन से गंभीर युवक ने उपचार के दौरान मंगलवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक सोनू पिता फूलभानशा मर्रापे (26) लकड़ाई जम्होड़ी का निवासी था।

29 दिसंबर को अज्ञात कारणों से जहरीली दवा के सेवन से गंभीर होकर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। हालत लगातार गंभीर बनी होने से मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News