जबलपुर: सफर के सबसे बड़ेे नेटवर्क रेल सेवा में वर्ष 2023 यात्री सुविधाओं के लिए खास रहा है

  • 2023: यात्रियों को सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
  • इस पूरे साल ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से लेकर निरस्तीकरण ने यात्रियों को खूब रुलाया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-29 08:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। इस वर्ष मालगाड़ी ने यात्री ट्रेनों से आगे निकलने के फेर में यात्रियों को कई स्थानों पर घंटों ठहरने भी मजबूर किया। इसके अलावा हवाई सफर के लिए भी यह साल सौगात भरा है। जहाँ नए रनवे पर उड़ान शुरू हुई ताे वहीं एयरपोर्ट की अभेद्य सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गई। जनवरी माह में रेलवे ने सबसे बड़ा निर्णय लेते हुए स्टेशन पर रेल नीर पानी सप्लाई करने वाली कंपनी को टर्मिनेट करने का निर्णय लिया। साल के पहले माह में काेहरे ने भी खूब रुलाया और ट्रेनें रेंगकर चलीं।

इसके बाद अगले माह ही मदन महल स्टेशन में कोचिंग टर्मिनल व हाऊबाग में कोेचिंग काॅम्प्लेक्स के लिए 15 करोड़ व इंदौर-जबलपुर नई लाइन के लिए 514.40 करोड़ के बजट की घोषणा की गई। वहीं अनियमितता के चलते प्लेटफाॅर्म क्रमांक 6 में संचालित हो रहे पार्किंग ठेका काे निरस्त कर दिया गया। रेलवे के पुल नंबर दो के ब्रिज के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया जो आज तक पूरा नहीं हो सका है। इसी बीच रेल पाँत चोरी के मामले में रेलवे अधिकारियों पर अँगुलियाँ उठीं और इसी वर्ष में रेल पाँत चोरी मामले में आरपीएफ व रेलवे के अधिकारियों की संलिप्तता ने शर्मसार कर दिया।

इस साल एयरपोर्ट को जहाँ नए और बड़े रनवे की सौगात मिली, वहीं अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा नहीं होने से यह उपलब्धि नहीं जुड़ पाई। इसके अलावा जबलपुर शहर का अहमदाबाद, पुणे, भोपाल का हवाई संपर्क टूटने के साथ ही एक विमान कंपनी स्पाइस जेट ने इस शहर से नाता तोड़ दिया।

Tags:    

Similar News