Unique App: आप हिंदी में बोलेंगे सामने वाले को उसकी भाषा में सुनाई देगा, इंदौर के युवा ने तैयार किया ऐप

  • रियल टाइम में सामने वाले व्यक्ति से बात की जा सकती है
  • ऐप 200 से अधिक भाषाओं को आपके अरुरूप बदल देता है
  • इस ऐप को मप्र के इंदौर में रहने वाले युवा ने तैयार किया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-31 09:11 GMT

डिजिटल डेस्क, इंदौर। टेक्नोलॉजी की दुनिया में आए दिन नए इनोवेशन देखने को मिलते हैं। वहीं वर्तमान में सबसे ज्यादा पॉपुलर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि कि एआई टेक्नोलॉजी है। जिसने एक दूसरे को समझने में बाधा बनने वाली भाषा की समस्या को भी दूर कर दिया है। लेकिन, यह टेक्नोलॉजी महंगे स्मार्टफोन्स में ही देखने को मिलती है। लेकिन क्या हो जब कुछ ऐसा ही फीचर्स आपके पास हो वो ​भी बिना महंगा फोन खरीदे। दरअसल, देश के सबसे स्वच्छ शहर और मप्र की आर्थिक राजधानी में रहने वाले एक युवा अनुज सिंह ने एक ऐसा ही ऐप डवलप किया है, जो सामान्य बातचीत या बिजनेस से जुड़ी चीजों में वाधा बनने वाली भाषा की समस्या को दूर करता है।

यह ऐप एक दो या दस बीस नहीं 200 से ज्यादा भाषाओं को कुछ सेंकड में ही आपके अनुरूप बदल देता है। इस ऐप का नाम ट्रुलिनको ट्रांसलेटर (Trulinco translator) है और इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल स्टोर (Apple Store) से डाउनलोड किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

ऐप के बारे में

भाषा की जटिलता दूर करने वाले इस ऐप का खास फीचर इसे सबसे अलग बनाता है। जहां आप रियल टाइम में सामने वाले से बात करते हुए वो क्या कह रहा है तुरंत समझ सकेंगे। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके अलावा भी दो ऐसे फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं। अनुज और उसकी टीम द्वारा तैयार इस ऐप को हाल ही में हांगकॉग में हुए आईटी फेयर में भी खासी सराहना मिली है।

इस तरह काम करता है यह ऐप

इस ऐप का इस्तेमाल बेहद ही आसान है। उदाहरण के तौर पर आप रशिया में है और आप रशियन नहीं समझते हैं तो ऐसे में आप यदि किसी से बात करना चाहते हैं तो ऐप में मौजूद रिकॉर्ड बटन को दबाएं और अपनी भाषा में उसे रिकॉर्ड करें चंद सेकंड में यह ऐप आपकी बात को रशियन में बदल देगा और आप बस प्ले बटन दबा कर सामने वाले को सुना सकते हैं, जिससे वो आपकी बात समझ जाए। ठीक इसी प्रकार से सामने वाला भी आपको अपनी भाषा में बात कहेगा, लेकिन आपको वो अपनी भाषा चाहे वह हिंदी हो इंग्लिश हो मराठी हो गुजराती या कोई भी उसमें सुनाई देगा।

बिजनेस के लिए इस तरह बेस्ट है यह ऐप

यदि आप किसी इंटरनेशनल कंपनी में काम करते हैं या फिर आपका अपना ही बिजनस है तो इस ऐप की मदद से आप अपना पूरा आर्टिकल या कहे आपका प्रपोजल भी 200 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप गुजरात से हैं तो अपना प्रपोजल अपनी भाषा में ही लिखें और उस पूरे डॉक्यूमेंट को चाही गई भाषा में बदल दें।

फोटो में क्या है वो भी बताता है यह ऐप

इस ऐप की तीसरी बड़ी खासियत यह है कि इस ऐप के जरिए आप किसी भी फोटो को पूरा डिकोड कर सकते हैं। मतलब यह कि उस फोटो में जो भी जरूरी चीजें हैं, जैसे किसी ब्रांड की कोई चीज या उसमें जो भी नजर आ रहा है वो आखिर क्या है? उसकी जानकारी यह ऐप चंद सेंकड में आपको देता है। बकौल अनुज यह सिर्फ एक ट्रांसलेशन ऐप नहीं है बल्कि कई मायनों में वो ऐप है जिसकी जरूरत आज के दौर में सभी को है।

Tags:    

Similar News