New Update: सैमसंग के गैलैक्सी एआई में आने वाला है बड़ा अपडेट, देखने को मिल सकता है एप्पल का यह खास फीचर
- सैमसंग के गैलैक्सी एआई में आने वाला है बड़ा अपडेट
- देखने को मिल सकता है एप्पल का यह खास फीचर
- वन यूआई 7.0 में मिल सकता है यह नया फीचर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैंमसंग की ओर से माना जा रहा है कि अगले साल वह अपने नए गैलैक्सी एस-25 सीरीज के साथ मार्केट में तबाही मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसका मानना है कि नए स्मार्टफोन से पहले कंपनी यूजर्स के लिए नया अपडेट ला सकता है। इस अपडेट में कंपनी अपने गैलेक्सी एआई में नोटिफिकेशन सम्मरी सुविधा ला सकता है, जो एप्पल इंटेलिजेंस से प्रेरित है।
आपको बता देें, नोटिफिकेशन समरी एप्पल इंटेलिजेंस पर उपलब्ध सुविधाओं में से एक है। यह सुविधा नोटिफिकेशन में ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और बहुत कुछ सारांशित कर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग फिलहाल इस नए नोटिफिकेशन फीचर का परीक्षण कर रहा है। माना जा रहा है कि यह कंपनी के नए वन यूआई 7.0 का हिस्सा हो सकता है। हालांकि, अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इसका परीक्षण सैमसंग गैलेक्सी एस-25 अल्ट्रा या एस-24 डिवाइस पर किया गया था या नहीं।
सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोटिफिकेशन सम्मरी सुविधा उन सभी स्मार्टफोन और टैबलेट पर उपलब्ध होगी जो गैलेक्सी एआई के लिए योग्य हैं। हालांकि, अब तक इस बात का भी कोई खुलासा नहीं हुआ है कि सैमसंग डिवाइस पर आने वाला यह नया फीचर ऐप्पल से कितना अलग होगा।
आपको बता दें, सैंमसंग का नया वन यूआई 7.0 अपडेट गूगल के एंड्रॉइड 15 अपडेट पर आधारित है, जिसे पिछले महीने जारी किया गया था। माना जा रहा है कि कंपनी यूजर्स को यह नया अपग्रेड साल 2025 की शुरुआत में दे सकती है।