Samsung Galaxy A12 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में अपना नया हैंडसेट Galaxy A12 (गैलेक्सी ए12) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन इसी साल फरवरी में लॉन्च हुए फोन का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी ने इसे Exynos प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्स्ल सेंसर के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी दी गई है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
बात करें कीमत की तो, Samsung Galaxy A12 के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। जबकि इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंंट की कीमत 16,499 रुपए है। इस फोन को सैमसंग की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Samsung ने Z Fold 3 और Z Flip 3 के साथ लॉन्च किए ये गैजेट्स, देखें पूरी लिस्ट
Samsung Galaxy A12: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Sony ने भारत में लॉन्च किए दो नए प्रीमियम स्मार्ट TV, जानें कीमत और प्री-बुकिंग ऑफर
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI Core 2.5 पर आधारित है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दी गई इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।