पुलिसकर्मी से अभद्रता: डीआईजी ऑफिस में हंगामा करने वाली महिला को भेजा जेल, खुद को फैन बताकर ऑफिस में घुसने की कोशिश
- डीआईजी ऑफिस में महिला ने किया हंगामा
- डीआईजी ऑफिस में जबरन घुसने का प्रयास
- पुलिस ने भेजा जेल
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी सचिन अतुलकर की फैन बताकर कार्यालय में हंगामा करना एक महिला को भारी पड़ गया। जबरन डीआईजी कार्यालय मेंं घुसने का प्रयास कर रही महिला को रोक रहे सुरक्षाकर्मी से उसने अभद्रता भी की। सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को उसे जेल भेज दिया है।
कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पंजाब के मोहाली निवासी ३८ वर्षीय महिला डीआईजी सचिन अतुलकर से मिलने डीआईजी कार्यालय पहुंची थी। पुलिसकर्मी ने उन्हें ऑफिस में जाने से रोका तो महिला उससे अभद्रता कर धक्का देकर जबरन कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रही थी। पुलिसकर्मी की शिकायत पर महिला के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकाने और अभद्रता व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बुधवार को महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पहले भी आकर किया था हंगामा
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पिछले साल भी उक्त महिला ने डीआईजी ऑफिस में आकर हंगामा किया था। तब भी महिला के खिलाफ कोतवाली थाने में इन्हीं धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि दस दिन पूर्व भी नागपुर की एक महिला डीआईजी से मिलने की जिद पर अड़ी थी। रोकने पर उसने भी ऑफिस में हंगामा किया था।