मध्यप्रदेश: ट्रक ने मारी कार को टक्कर, चालक समेत 4 की मौत

  • सतना में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
  • 3 यात्री गंभीर रूप से घायल
  • सभी जा रहे थे चित्रकूट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-14 04:55 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। मझगवां थाना अंतर्गत भरगवा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दमोह जिले के दो दर्जन लोग 3 कारों में सवार होकर तीर्थाटन के लिए चित्रकूट जा रहे थे। शनिवार दोपहर को तकरीबन 3 बजे मझगवां थाना अंतर्गत भरगवा मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक (एमपी 19 एचए 8002) ने काफिले में शामिल अर्टिगा कार (एमपी 15 सीबी 4799) को चपेट में ले लिया और सडक़ ने नीचे काफी दूर तक घसीट ले गया।

इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और ड्राइविंग कर रहे चंद्रभान तिवारी पुत्र वासुदेव प्रसाद (45) निवासी मकरोनिया-सागर समेत बगल की सीट पर बैठे सुदामा दुबे पुत्र भगवानदास दुबे (75) की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल प्राची पुत्री रजनीश तिवारी 17 वर्ष, ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इलाज के दौरान बच्चे की थमी सांसें

कार में सवार अक्षत दुबे पुत्र अखिलेश दुबे 12 वर्ष, दर्श दुबे पुत्र अविनाश दुबे 10 वर्ष, निवासी इंद्रानगर दमोह,आकांक्षा दुबे पुत्री महेश दुबे 26 वर्ष, अल्का तिवारी पति रजनीश तिवारी 40 वर्ष, निवासी दमोह नाका-जबलपुर, को भी गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी को जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद बिरला हॉस्पिटल ले जाया गया। सिर पर घातक चोट के चलते अक्षत दुबे की स्थिति लगातार बिगड़ती गई और रात लगभग 9 बजे उसकी सांसें थम गईं। बताया गया है कि हादसे के बाद पीछे की सीट पर बैठे सभी लोग बेसुध हो गए थे, जिनको चित्रकूट से लौट रहे समाजसेवी विनीश द्विवेदी और उनके सहयोगी बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाए। अभी भी 3 घायलों में से आकांक्षा और अल्का की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। भीषण दुर्घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर क्रेन बुलवाकर ट्रक और कार को अलग कराया। गाड़ी में फंसे मृतकों के शव बाहर निकालने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।

Tags:    

Similar News