क्राइम: पंचायत चुनाव की रंजिश पर सरपंच के पुत्रों ने की मारपीट

  • पंचायत चुनाव के रंजिशन विवाद में मारपीट
  • ग्राम पंचायत ककरहटा का मामला
  • आईपीसी की धारा 451, 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-20 16:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायत चुनाव के रंजिशन विवाद में ग्राम पंचायत ककरहटा के सरपंच के दो पुत्रों पर मारपीट किए जाने के आरोप लगे है। फरियादी कमलेश पिता द्वारिका प्रसाद राजपूत उम्र 45 वर्ष द्वारा घटना विवाद को लेकर पन्ना कोतवाली की ककरहटी चौकी में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

जिसमें उसने बताया कि ग्राम पंचायत ककरहटा का रामकरण राजपूत सरपंच है जिसके विरूद्ध मेरा बडा भाई बाबूलाल चुनाव लड़ा था जिसको लेकर बुराई चली आ रही है। दिनांक 17 जून को सरपंच रामकरण राजपूत के पुत्र जगत सिंह व देेवेन्द्र घर आए और गालियां देने लगे मना किया तो बोले कि तुम्हारी क्या औकात है हमारे खिलाफ चुनाव लडने की तो उसने दोनों को घर जाने के लिए कहा तो दोनों लिपट गए।

हांथापाई करते हुए मारपीट की गई चिल्लाने पर राजेन्द्र व रामाधार राजपूत ने बीच-बचाव किया तो जाते समय दोनों कह रहे थे कि हमारे खिलाफ रिपोर्ट करोगे तो जान से मार देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों जगत सिंह व देवेन्द्र सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा 451, 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Tags:    

Similar News