प्रभारी मंत्री श्री कावरे के मार्गदर्शन में यूथ फॉर सेवा ने प्रारंभ किया होम केयर किट वितरण!

प्रभारी मंत्री श्री कावरे के मार्गदर्शन में यूथ फॉर सेवा ने प्रारंभ किया होम केयर किट वितरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-31 08:39 GMT
प्रभारी मंत्री श्री कावरे के मार्गदर्शन में यूथ फॉर सेवा ने प्रारंभ किया होम केयर किट वितरण!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के मार्गदर्शन में यूथ फॉर सेवा संगठन (वाईएफएस) ने बालाघाट जिले में हल्के लक्षणों वाले हाशिए पर रहने वाले, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के घर में अलग-थलग पड़े COVID-19 रोगियों को होम केयर किट प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी मिशन शुरू किया है। आज 30 मई को यूथ फॉर सेवा मध्य प्रांत के कॉर्डिनेटर श्री अतुल विश्वकर्मा ने बालाघाट के कोविड-19 होम केयर किट वितरण कार्यक्रम शुरू किया। जिसमे भूपेंद्र सोहागपूरे द्वारा विशेष सहयोग किया गया। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में उपरोक्त होम केयर किट का वितरण आशा कार्यकर्ताओं को किया जाएगा ताकि गांव में किसी प्रकार के हल के लक्षण वाले व्यक्ति की जानकारी मिलने पर किसके माध्यम से उसका प्राथमिक उपचार किया जा सके को उचित प्रकार की सलाह दी जा सके।

उद्घाटन कार्यक्रम का नेतृत्व मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने किया।इस अवसर पर मंत्री श्री कावरे ने कहा कि युवाओं को सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए देश का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर करता है । यदि युवा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आगे रहेंगे तो निश्चित तौर पर देश कोई भी संकट कोई भी महामारी को आसानी से पराजित कर देगा। यूथ फॉर सेवा के वालेंटियर के नेतृत्व में समाज सेवा की गतिविधियों की इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहना की। बालाघाट के 50 ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण के लिए कॉर्डिनेटर श्रेयांश जैन द्वारा 50 पल्स ऑक्सीमीटर और 50 थर्मामीटर दिए गए। वालेंटियर के लिए युवा दीपरत्न घरडे , पायल झारिया, पार्श बोहरा , विजय धामडे, शिवी बिसेन , साक्षी कांकरिया ने इस सेवा गतिविधियों में भाग लिया।

Tags:    

Similar News