पंचतत्व में विलीन हुए यज्ञ सम्राट कनक बिहारी महाराज

छिंदवाड़ा पंचतत्व में विलीन हुए यज्ञ सम्राट कनक बिहारी महाराज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-19 08:41 GMT
पंचतत्व में विलीन हुए यज्ञ सम्राट कनक बिहारी महाराज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/चौरई। यज्ञ सम्राट संत कनक बिहारी महाराज मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। देश भर से आए साधु संतों की मौजूदगी और मंत्रोंउच्चारण के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान प्रदेश भर से आए हजारों श्रद्धालु सहित भाजपा और कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सोमवार को सुबह नरसिंहपुर जिले में हुए सडक़ हादसे में कनक बिहारी महाराज और उनके सहयोगी का निधन हो गया था। सोमवार शाम से उनका अंतिम दर्शन लोनीबर्रा में हजारों लोगों ने किया। मंगलवार को दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कोलारस विधायक और रघुवंशी समाज के अध्र्य वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, विधायक चौरई सुजीत चौधरी, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, महापौर छिंदवाड़ा विक्रम आहके, पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और रघुवंशी समाज से जुड़े हजारों लोग मौजूद रहे। इस दौरान अयोध्या और विभिन्न अखाड़ों से जुड़े साधु संतों की मौजूदगी में संत कनक बिहारी जी को अंतिम विदाई दी गई।

Tags:    

Similar News