नवेगांव में महिलाओं ने नष्ट कर दी शराब भट्ठी
गड़चिरोली नवेगांव में महिलाओं ने नष्ट कर दी शराब भट्ठी
डिजिटल डेस्क, धानोरा (गड़चिरोली)। तहसील के नवेगांव से सटे नाला परिसर में शुरू शराब की अवैध भटि्ठयों पर गांव की महिलाओं ने छापमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 5 लाख रुपए की 150 लीटर महुआ शराब के साथ महुआ सड़वा जब्त किया गया। पुलिस को कार्रवाई की सूचना देकर जब्त माल घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से नवेगांव में शराब की अवैध बिक्री बढ़ गयी है। मुक्तिपथ अभियान की ओर से गांव में शराब बंदी दल गठित किया गया है। गांव में नशामुक्ति का उपक्रम चलाकर लोगों को विभिन्न प्रकार के नशे से दूर रखने का प्रयास शुरू किया गया है।
लेकिन गांव में सक्रिय कुछ शराब विक्रेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री कर गांव की कानून-व्यवस्था को भंग करने लगे हैं। इसके पूर्व ही मुक्तिपथ अभियान की महिलाओं ने संबंधित शराब विक्रेताओं को नोटिस देकर शराब की बिक्री बंद करने की गुजारिश की थी लेकिन लगातार बढ़ रहीं शराब की बिक्री के कारण संतप्त महिलाओं ने मंगलवार की सुबह उग्र रूप धारण किया। गांव से सटे नाला परिसर में शुरू शराब की भटि्ठयों पर संतप्त महिलाओं ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 5 लाख रुपए से अधिक के कीमत की महुआ शराब समेत सड़वा जब्त किया गया। पुलिस को सूचना देने के बाद धानोरा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शराब विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।