शाहनगर के पिपरिया ज्योतिषी में गहराया जलसंकट 

शाहनगर शाहनगर के पिपरिया ज्योतिषी में गहराया जलसंकट 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-20 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर विकासखंङ के नजदीकी ग्राम ज्योतिषी पिपरिया के ग्रामीणों में ग्राम में जलसंकट को लेकर प्रशासन से जल निगम की सप्लाई शुरू कराये जाने की मांग की है। तहसील शाहनगर को दिये गये आवेदन में बताया गया कि नलजल योजना युनीप्रो कंपनी के माध्यम से गांव-गांव में निशुल्क तेन्दुघाट परियोजना के माध्यम जल प्रदाय करने की योजना है। जिसमें पिपरिया ज्योतिषी में पाईप लाईन बिछाकर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराई जानी थी पर यह व्यवस्था सुचारू रूप से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने मांग है कि पिपरिया ज्योतिषी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां की जनसंख्या 5000 करीबन है। ग्रामीणों ने पेयजल सप्लाई शुरू करने की मांग की है जिससे इस समस्या से निजात पाया जा सके। 
इनका कहना है
मेरी जानकारी में मामला आया है ज्योतिषी पिपरिया सहित शाहनगर विकासखंन्ङ के सभी गांव में टेस्टिंग का कार्य शुरू है तीन दिन बाद योजना का लाभ सभी को लगातार मिलेगा। 
श्रीमति कोमल सिंह
तहसीलदार शाहनगर  

Tags:    

Similar News