बॉलीवुड: दमदार एक्टिंग के बावजूद बॉलीवुड के 'किंग' नहीं बन पाए गोविंदा, शत्रुघ्न और राजेश खन्ना, कॉमन थी ये बात
किसी ने सही कहा है “वक्त रेत की ढेर है, कितना भी पकड़ो वो फिसल ही जाएगा” या “वक्त कभी पलटकर नहीं आता” सच्चाई तो इन दोनों पंक्तियों में ही है। लेटलतीफी या सेट पर देरी से पहुंचने की वजह से फिल्म जगत के कई दिग्गज सितारों की रोशनी फीकी पड़ गई। इस लिस्ट में ‘बाबू मोशाय’ राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ डांसिंग स्टार गोविंदा का नाम भी शामिल है।
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस) । किसी ने सही कहा है “वक्त रेत की ढेर है, कितना भी पकड़ो वो फिसल ही जाएगा” या “वक्त कभी पलटकर नहीं आता” सच्चाई तो इन दोनों पंक्तियों में ही है। लेटलतीफी या सेट पर देरी से पहुंचने की वजह से फिल्म जगत के कई दिग्गज सितारों की रोशनी फीकी पड़ गई। इस लिस्ट में ‘बाबू मोशाय’ राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ डांसिंग स्टार गोविंदा का नाम भी शामिल है।
बता दें कि ‘आनंद’ फिल्म के लीड एक्टर राजेश खन्ना एक्टिंग में जितने सशक्त थे, उतने ही वह समय की इज्जत करने में पीछे रहते थे। अभिनेता का हर एक स्टाइल उनके प्रशंसकों को उनका मुरीद कर देता था। मगर वक्त को वक्त ही पसंद था बेवक्त नहीं। इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार इस पद पर काफी कड़ी मेहनत के बाद पहुंचे थे। लेकिन, एक वक्त ऐसा भी आया जब वह सेट पर काफी लेट से पहुंचने लगे और उनके करियर का पतन शुरू हो गया।
समय की मार खाने वाले सितारों की लिस्ट में बिहारी बाबू और दमखम के साथ पर्दे पर उतरने वाले एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है। बिहारी बाबू फिल्म सेट पर अक्सर समय निकल जाने के बाद पहुंचते थे और फिर एक समय ऐसा भी आया, जब फिल्में उनके हाथों से निकलने लगीं।
‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा के डांस के आज भी बड़ी संख्या में दीवाने हैं। मस्त अंदाज, कमाल के डांसर गोविंदा के करियर का सूरज भी उनकी लापरवाही की वजह से अस्त हो गया। कहा जाता है कि गोविंदा शुरुआत में टाइम के एकदम पंक्चुअल थे और हर काम समय से करते थे। मगर तेजी से मिल रही सफलता के साथ उनका करियर एक अलग मोड़ पर आ गया, जहां सफलता की रोशनी कतई नहीं थी। 90 के दशक में उन्होंने कई शानदार कहानी वाली फिल्में अपने दर्शकों को दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|