ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर लोनिवि पहुंचे ग्रामीण

गड़चिरोली ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर लोनिवि पहुंचे ग्रामीण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-01 09:38 GMT
ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर लोनिवि पहुंचे ग्रामीण

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)।  जिले की एटापल्ली तहसील की सुरजागढ़ पहाड़ी से इन दिनों बड़े पैमाने पर लोहे का उत्खनन कर ट्रकों की मदद से इसे अन्यत्र पहुंचाया जा रहा है। ट्रकों के परिवहन बढ़ने के कारण अब तहसील के येलचिल, वेलगुर और वडलापेठ गांव से होते हुए सड़क का नविनीकरण कर इस मार्ग से परिवहन करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस नए मार्ग से परिवहन शुरू हुआ तो क्षेत्र के नागरिकों को धूल और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। 

संतप्त ग्रामीणों ने मंगलवार को जिप के पूर्व अध्यक्ष अजय कंकडालवार के नेतृत्व में यहां के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय उपविभागीय अधिकारी को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि, लगातार बढ़ रहे यातायात के कारण एटापल्ली से आलापल्ली और आलापल्ली से आष्टी तक की मुख्य सड़क पिछले अनेक दिनों से जर्जर अवस्था में है। धूल के चलते सड़क किनारे खेतों की सारी फसलें भी नष्ट हो गईं।

लगातार बढ़ रहे ट्रकों के यातायात के कारण अब लोक निर्माण विभाग द्वारा येलचिल, वेलगुर और वडलापेठ होते हुए आष्टी तक परिवहन शुरू करने की योजना बनायी जा रही है। विभाग ने इस मार्ग का नवीनीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया है। इसी कारण ग्रामीणों ने ट्रकों के यातायात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ऐसा न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय दी गयी। जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय कंकडालवार के नेतृत्व में वेलगुर के सरपंच किशोर आत्राम, वांगेपल्ली के सरपंच दिलीप मडावी, पंस की पूर्व उपसभापति गीता चालुरकर, वेलगुर के उपसरपंच उमेश मोहुर्ले, इंदाराम के पूर्व उपसरपंच गुलाब सोयाम, ग्रापं सदस्य रोहित गलबले, आसन्ना दुधी, शंकर झाडे, मनिराम गादेकर, लक्ष्मी गादेकर, देवी दुर्गे समेत तीनों गांवों के नागरिक इस समय उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News