जिप की 102 शालाओं में उगेंगी सब्जियां

विद्यालयों में किया गया बीजों का वितरण जिप की 102 शालाओं में उगेंगी सब्जियां

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-03 09:35 GMT
जिप की 102 शालाओं में उगेंगी सब्जियां

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली तहसील में पंचायत समिति के अंतर्गत जिला परिषद के 102 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों में विभिन्न तरह की सब्जियोंं के बगीचे खिलने वाले हंंै। बगीचे के बारे में 31 जनवरी को स्थानीय गुटसाधन केंद्र में शिक्षण विभाग व कृषि विभाग की सयुंक्त बैठक आयोजित की गई थी। उपस्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को कृषि विज्ञान केंद्र सोनापुर की ओर से बगीचे के लिये बीज वितरित किए गये। यह बीज स्कूल के परिसर में कैसे लगाए, उनको खाद और पानी कैसे दे, संरक्षण आदि के बारे में मार्गदर्शन किया गया। बैठक की अध्यक्ष गुटशिक्षाधिकारी हेमलता परसा थी। प्रमुख अतिथि के रूप में प्रगतिशील महिला किसान प्रतिभा चौधरी तथा मार्गदर्शक के रुप में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषितज्ञ नीलिमा पाटील, डा.चिरडे, डा.लाकडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विस्तार अधिकारी यू.एन. राऊत ने किया। 


 

Tags:    

Similar News